पहले अंडा आयाया मुर्गी ?
यह सवाल सदियोंसे वैज्ञानिकों औरदर्शनशास्त्रियों का भेजामथता रहा हैकि कौन पहलेआया मुर्गी याअंडा?
आप बताइए कि कौनपहले आया.
अगर आप कहेंगेकि अंडा तोअगला सवाल होगाकि अंडा दियाकिसने.
और अगर आपकहेंगे कि मुर्गीपहले आई तोसवाल होगा किमुर्गी आसमान से तोटपकी नहीं होगी, वह किसी अंडेसे ही निकलीहोगी. तो अगरवह अंडे सेनिकली तो अंडापहले से था...
आप चकरा जाएँगे, झुँझला जाएँगे...परेशान होजाएँगे लेकिन जवाब मिलेगानहीं.
लेकिन अब वैज्ञानिकोंने इस यक्षप्रश्न का जवाबढूंढ़ निकालने कादावा किया है।
शेफील्ड और वारविकविश्वविद्यालय के वैज्ञानिकोंके एक दलने दावा कियाहै कि धरतीपर अंडे सेपहले मुर्गी काजन्म हुआ था।वैज्ञानिकों ने पायाकि ओवोक्लाइडिन नामका प्रोटीन अंडेके खोल केनिर्माण में बहुतमहत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने बताया कि यहप्रोटीन मुर्गी के अंडाशयसे पैदा होताहै इसलिये पहलेअंडा आया यामुर्गी अब यहपहेली सुलझ गईहै। वैज्ञानिकों नेकहा कि पहलेमुर्गी आई औरइसके बाद अंडापैदा हुआ।
डेली एक्सप्रेस के मुताबिकरिपोर्ट में यहनहीं बताया गयाहै कि प्रोटीनपैदा करने वालीमुर्गियां पहले कैसेआईं। इस दलने अंडे केखोल को देखनेके लिये अत्याधुनिककंप्यूटर हेक्टर का इस्तेमालकिया।
शोध सेजुडे़ प्रमुख वैज्ञानिकडॉ. कोलिन फ्रीमैनने कहा, 'लंबेसमय से यहसंदेह बना हुआथा कि अंडापहले आया लेकिनअब हमारे पासवैज्ञानिक सबूत हैजो हमें बताताहै कि मुर्गीपहले आई।
"मुर्गीके अंडे काखोल बनाने केलिए आपके पासमुर्गी होनी चाहिए, आप तर्क देसकते हैं किआपको ओसी17 प्रोटीनकी ज़रुरत होगीऔर वह मुर्गीके पास हैक्योंकि अंडे काखोल तैयार करनेके लिए जिसप्रोटीन की ज़रुरतहै वह सिर्फ़मुर्गी के अंडाशयमें होता है. वह मुर्गी शरीरमें और कहींनहीं होता!" :-
Comments
Post a Comment