बस एक ही बात सीखी है जिंदगी में,
अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो,
और अपनों को करीब रखना है तो बात दिल पर मत लो..
होने वाले ख़ुद ही अपने हो जाते हैं.. किसी को कहकर, अपना बनाया नही जाता..!!
कितनी खुबसूरत सी हो जाती है उस वक्त दुनिया जब अपना कोई कहता है कि
“तुम याद आ रहे हो”
पढ़नेवाले की कमी है …..
वरना …..
गिरते आँसू भी एक किताब है…
नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो जैसी कोशिश खूबसूरत दिखने के लिए करते हो.
किस के लिए बनाई है जन्नत तूने ऐ खुदा...
कौन है यहाँ दुनिया में जो गुनहगार नहीं!
मिलो के फसलो में भी दुरी न हो,
बात न हो, ऐसी मज़बूरी न हो,
मेरी तमन्ना है हम दोस्त रहे उम्र भर,
आप भी दुआ करना कि ये दुआ मेरी अधूरी न
ऐ खुदा तू रोज़ मेरे गुनहा गिना करता है...!!
मुझे आने दे तेरी नाइंसाफीयो का हिसाब भी होगा...!!
जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो...!!
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..,
ख़ुशी एक एहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है ।
ग़म एक अनुभव है,
जो हर किसी के पास है ।
पर जिंदगी तो वही जीता है,
जिसे खुद पर विश्वास है .
हम से खेलती रही दुनिया ताश के पत्तो की तरह,
जिसने जीता उसने भी फेका जिसने हारा उसने भी फेका !
समझदार व्यक्ति वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से दे
समझदार व्यक्ति वो हैं जो फेंकी हुई ईट से अपना आशियाना बना ले
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने..
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने
मुझसे मौत ने पुछा मै आंऊगीं तो कैसे स्वागत करोगे
कहा मैने फूल बिछा कर पूछूंगा इतनी देर कैसे लगी..
हंसते चेहरे को देखकर,
यह मत समझना कि उनको गम नहीं.....
बल्कि यह सोंचना कि,
उनमें सहन करने की ताकत ज्यादा है....!!
नासमझ ही रहते हम तो अच्छा था.
उलझनें बढ़ गई हैं जब से समझदार हो गये
मेरी एक भूल पर यूं फैसले न सुनाओ..
कभी तुमने भी तो कुछ तो गलत किया होगा..!!
💕💕हमारा अंदाज कुछ ऐसा है कि.... जब हम बोलते हैँ तो बरस जाते हैँ.... और जब हम चुप रहते हैँ .... तो लोग तरस जाते हैँ..!!💕💕
"संबंधो त्यारे ज सचवाता होय...
ज्यारे एक व्यक्ति गुस्सामा होय अने
बीजी व्यक्ति मजाक समजी ने जतु करी दे!"
वो बोली मेरी गली मे ना आया कर मेरे भाई पकड़ लेंगे तेरे को में बोला- मुझे कभी #Temple_Run वाला बंदर नहीं पकड़ सका तेरे भाई क्या चीज़ है😛😜😂
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को 'ज़िंदगी' कहते हैं...
मुस्कुराने की आदत भी कितनी मेंहगी पड़ेगी हमको।
छोड़ दिए सब ने ये सोच कर के हम तो akele भी खुश रह लेंगे ..!
हमें पसन्द नहीं जंग में भी चालाकी,यारो….
जिसे निशाने पे रखते हैं, बता के रखते हैं…..!
याद करना और याद आना दोनों अलग बात हैं ,
याद हम उसे करते हे जो हमारे अपने हैँ ,
और
याद उसे आते हे जो हमें अपने समजते है ।।
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो..!!
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है..!!
“एक लाइन मेरे अपनों के लिए”.
बस एक छोटी सी दुआ है की,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हो ,
वो लम्हे कभी खत्म न हो.
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी हैं.."ऐ दोस्त"
सवाल भी खुद का रहता है..और..जवाब भी खुद का..!!
जब पास हो तो रूह से निगाहें न मोड़ना ,
जब दूर हो तो मेरी तस्वीर न छोड़ना,
ए दोस्त दिल लगाने से पहले ये सोच ले ,
मुस्किल बहुत है रिश्तोंकी ज़ंजीरें तोडना …
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं, मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..
जो फकीरी मिजाज रखते है वो ठोकरों पर ताज रखते है
जिन को कल की फिक्र नहीं वो मुट्ठी मैं आज रखते है
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है…
डरपोक होते है वो लोग जो प्यार नही करते, साला जिगरा चाहिए बरबाद होने के लिए"!!!!!!
ज़िन्दगी जोकर सी निकली ... कोई अपना भी नहीं.. कोई पराया भी नहीं
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज़ सुलगते-सुलगते..
कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैं कि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी । 😛😂😜
खुद के लिए कभी कुछ माँगा नहीं, औरों के लिए सर झुकाने पड़ते हैं।
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे , कान 💁 लगाकर नहीं , दिल💞 लगाकर सुनो !
आपको सिर्फ ठेला दिखता है,सड़क पर साहब ...
हक़ीक़त में वो अपना पूरा घर खींचता है..
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो, ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है…
Comments
Post a Comment