मोहब्बत किसी ऐसे शख्स की तलाश नही करती, जिसके साथ रहा जाये,
मोहब्बत तो ऐसे शख्स की तलाश करती है, जिसके बगेर रहा न जाये...!!
निकल पड़ा है आज हर मजदुर देहाड़ी पर..
किसी के गले में टाई है तो किसी के कंधे पर गमछा...!!
जिस जिस को भी सुनाते है हम अपना अफसाना- ए- उल्फत,
हर शख्स अपनी आप बीती समझ कर रोने लगता है...!!
कितने बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हक्कीकत के आगे,
जिसने कभी दुनिया में हारना नहीं सिखा,
वो भी हार जाता है मोहब्बत के आगे...!!
Comments
Post a Comment